--------------------------------------------------------------------------------------------------------
प्रिय दोस्तों ,
प्रिय दोस्तों ,
आज भारत में फेसबुक का उपयोग लगातार बड़ी तेजी से बढता जा रहा है और शायद आपका भी फेसबुक पर अकाउंट होगा, लोग फेसबुक को इमेज शेयरिंग , स्टेटस updating और चैटिंग के लिए सबसे ज्यादा उपयोग कर रहे है , एक सर्वे के अनुसार हर फेसबुक अकाउंट होल्डर के औसतन 150 से ऊपर दोस्त friend list में जुड़े होते हैं। फेसबुक उपयोगकर्ता अधिकतर अपने बारे में या किसी टॉपिक के बारे में अपनी पोस्ट को अपडेट करते हैं। लेकिन जानकार आपको बहुत अच्छा लगेगा की आप भी अपना Status Blue Color में कर सकते हैं , यह बहुत आसान और साधारण Trick है जिससे आप अपने दोस्तों को अचंभे में डाल सकते हैं , यह शायद आपके लिए नया हो सकता है या पुराना लेकिन यह एक बहुत ही Cool Trick है। आओ देखे की आखिर इस ट्रिक को कैसे उपयोग करते हैं।
Step no -1 सबसे पहले नीचे लिखे Code को अपने facebook status अपडेट बॉक्स में लिखे फिर Post बटन पर क्लिक करें।
Step no -1 सबसे पहले नीचे लिखे Code को अपने facebook status अपडेट बॉक्स में लिखे फिर Post बटन पर क्लिक करें।
@@[1:[0:1: your text here ]]
Step No - 2 अब आपको सिर्फ ' your text here ' को replace करना या बदलना है आपके शब्दों को जिसे आप blue Color में देखना चाहते हैं। साथ ही आप इस किसी बीच लाइन में या किसी भी पैराग्राफ में भी उपयोग कर सकते हैं।
नोट - यह ट्रिक फेसबुक के द्वारा वर्तमान में अवरुद्ध कर गयी है।
Note - But Currently Facebook Blocked This Trick .
No comments:
Post a Comment