----------------------------------------------------
अब आप शायद थोडा-थोडा शब्दों के बारे में जान गए हैं ,अब देखे की इन सारे शब्दों को Facebook पर Navigate कैसे करना है। आओ इन सब के बारे में थोडा गहराई से जानते हैं।
क्या आप फेसबुक पर जुड़ना चाहते हैं ? या आप फेसबुक पर नए हैं,या फिर आप फेसबुक के Homepage पर आकर रुक गए हैं और सोच रहें की आखिर अब आगे क्या किया जाए ? फिर आपको इस Post की बहुत जरूरत है क्योंकि यह पोस्ट आपकी समस्या का समाधान है ,यह आपके लिए एक step-by-step solution है जो आपको फेसबुक सीखने में बहुत हद तक helpful है। अब आप आसानी से अपने बहुत सारे दोस्तों से connect हैं बिना समय बर्बाद किए।
सबसे पहला जो काम आपको करना है वो है Facebook page पर आपकी Profile Picture को Upload करना , यह आप आसानी से कर सकते हैं। इसके लिए आपको सिर्फ mouse के cursor को profile picture के ऊपर ले जाना है , फिर upload picture पर क्लिक करके अपनी मनपसंद फोटो select करें।
अगर आपने अपनी profile picture upload कर दी है तो अब आप facebook चलाने के लिए Ready हैं।
Table of Contents
- The Menu Bar
- Your Homepage
- Your Profile Page
- Your Friends page
- Your Inbox
- Chat
- Application
- Bookmarks
- Notifications
- Settings
- A Word of Caution
THE MENU BAR
Menu Bar हर पेज के सबसे ऊपर स्थित होता है। इसमें Left Side में चार items होते हैं - Home , Profile ,Friends और Inbox आओ ,अब प्रत्येक के बारे में संक्षेप में समझते हैं।
फेसबुक आपको आटोमेटिक आपके Home Page पर आके छोड़ता है जब भी आप LogIn करते हैं ,इस पेज पर आप आपके दोस्तों की सारी Activity देख सकते हैं अगर आपके पास पहले से ही Friends जुड़े हुए हैं। Profile Page पर आप अपनी सारी Activities देख सकते हैं जो भी अपने फेसबुक पर की है , यहाँ पर आप 'Wall post ' भी देखेंगे जिसके बारे में आपने फेसबुक पर अब से पहले कई बार सुना होगा। आपके फ्रेंड्स पेज या Friends List में आप अपने सारे दोस्तों को देख सकते हैं जिनको भी आपने Add किया है , इसके अलावा अगर आप और भी कई नए दोस्त खोजना चाहते हैं तो आप Find Friends लिंक पर क्लिक करके खोज सकते हैं। आपके मेसेज बॉक्स या Inbox में आप अपने दोस्तों के भेजे गए मेसेज या मेल्स पढ़ सकते हैं।
Your Home Page
इस पेज के कुछ Major components हैं : Friend , Messages,Notification , Privacy Shortcuts एंड Account Settings आदि।
आपका Profile page यह आपका अपना 'Personal Space 'है फेसबुक पर। यहाँ पर आप अपने सारे Friends को देख सकते हैं उनकी फोटोज देख सकते हैं , आपकी Friend List , Application widgets आदि देख सकते हैं।
आपका Profile page यह आपका अपना 'Personal Space 'है फेसबुक पर। यहाँ पर आप अपने सारे Friends को देख सकते हैं उनकी फोटोज देख सकते हैं , आपकी Friend List , Application widgets आदि देख सकते हैं।
- wall -यह आपका main space है आपके फेसबुक अकाउंट पर जिससे आप अपना स्टेटस या स्टोरी अपडेट कर सकते हैं , साथ ही आपका दोस्त भी यहाँ से आपके बारे में या आपके लिए कुछ भी पोस्ट कर सकता है जो आप बाद मैं देख सकते हैं जब भी आप LogIn होंगे या आपके दिमाग में जो भी चल रहा है आप उसे यहाँ व्यक्त कर सकते हैं।
- other tabs - इन सभी दुसरे blocks में आप अपनी प्रोफाइल पिक्चर और Friends आदि देख सकते हैं।
This comment has been removed by the author.
ReplyDeleteThis comment has been removed by the author.
ReplyDelete