आज प्रतिस्पर्धा युग में नौकरी मिलना बहुत कठिन हो गया है। पिछले दशक में बहुराष्ट्रीय कंपनियों में कार्य करने के कई विकल्प उपस्थित हुए हैं , परन्तु कोई भी कंपनी मेहनती लोगो को ही ही अवसर देती है , वह आपकी मेहनत और लगन का पैसा देंगे, अतः सबसे पहले आपको मेहनत करने के लिए लगन से काम करने के लिए आत्मविश्वास जगाना होगा ।
जब आपके पास साक्षात्कार के लिए कोई सुचना आये आपको निम्न प्रकार प्राप्त चाहिए ।
कंपनी के बारे में पूरी खोजबीन कर जानकारी प्राप्त करें जो की आसानी से इंटरनेट माध्यम से पता लगा सकते हैं , आप उनकी कंपनी की अपनी साइट है तो उस पर विजिट करें, फिर उनके career वाली link पर क्लिक करके सारी पोस्ट जो खाली हैं उनकी जांच पड़ताल करें की उन्हें किस प्रकार के काम आवश्यकता है अथवा किस प्रकार व्यक्ति आवश्यकता है । और साथ ही कंपनी HISTORY, Products ,company ,type of company , capital , goal,problems,एवं उनकी कार्यप्रणाली तथा वहां पर काम कर रहे सारे लोगों के बारे में जानकारी हासिल करें।
Top 30 Most Common Interview Questions |
कंपनी के बारे में पूरी खोजबीन कर जानकारी प्राप्त करें जो की आसानी से इंटरनेट माध्यम से पता लगा सकते हैं , आप उनकी कंपनी की अपनी साइट है तो उस पर विजिट करें, फिर उनके career वाली link पर क्लिक करके सारी पोस्ट जो खाली हैं उनकी जांच पड़ताल करें की उन्हें किस प्रकार के काम आवश्यकता है अथवा किस प्रकार व्यक्ति आवश्यकता है । और साथ ही कंपनी HISTORY, Products ,company ,type of company , capital , goal,problems,एवं उनकी कार्यप्रणाली तथा वहां पर काम कर रहे सारे लोगों के बारे में जानकारी हासिल करें।
Common Asked Question During Interview
- Tell me About Yourself ?
- Explain your 'Bio-data' In short effectively.
- What do you know about our Company ?
- Why are you Working with Us ?
- How can you play your Role In Progress of Our Company In Future?
- How can you Help Our Company to Achieve the Goal.
- What are Your Interested Fields Except Studying ?
- How Much money we Should Pay You?
यह ध्यान रखे की जैसे ही आप साक्षात्कार के लिए कमरे में प्रवेश हुए की , उन्होंने आपका मूल्यांकन करना प्रारम्भ कर दिया, अतः प्रवेश के पूर्व अपनी देहभाषा का पूरा ध्यान रखें , साक्षात्कार के समय अपना मोबाइल बंद करके जाएँ, अलार्म घडी भी नहीं बजना चाहिए ।
प्रवेश के समय आपकी सामान्य अवस्था - सिर ऊँचा हो, आप आत्मविश्वास से भरे हों, चेहरे पर स्वाभिक मुस्कान हो , यदि साक्षात्कार लेने वाला हाथ मिलाना चाहे तभी हाथ मिलाएं अन्यथा सिर्फ हाथों से अभिवादन करें और उनके कहने के बाद ही कुर्सी पर बैठें । जिस शालीनता से आपने कमरे में प्रवेश किया है उसी शालीनता से कमरे के बाहर जाएँ , कोई भी जल्दबाजी न दिखाएँ
You Will be Selected On the basis Of These Important Factors
- The way in which You Answered Your Asked Questions During Interview.
- How Clear and Calmly, You Answered Your Questions.
- How was You Perform during Interview.
- How and In which way You Answered Theoretical Questions.
- How was Your Body Language and Mental Behaviour During Interview.
- You Should Show Confidence During Your Interview.
Top 30 Most Common Interview Questions
These are Some Most Common 'Top 30 Interview Questions'. Let us See How to Respond Against These Questions If You Are Asked These Questions During Your Interview. Here We Will Proceed In Hindi for Better Understanding. But You Should Always Remember There Is no Set Format. I'm Explaining about some common Answers as Common Questions.so, Be Smart and Good Luck.
- So, tell me about yourself. - Response - यह एक ऐसा सवाल है जो बहुत पुराना है लेकिन हमेशा पूछा जाता है,इस सवाल के पूछे जाने के आसार हमेशा शत-प्रतिशत होते हैं, इसलिए इस सवाल का जबाब देने के लिए आपकी एक संक्षिप्त स्पीच हमेशा तैयार होना चाहिए , जिससे की जब भी आपसे यह सवाल पूछा जाए आप आसानी से इस सवाल का जबाब संछिप्त और सटीक दे सकें, इस सवाल के जबाब में अपने पर्सनल लाइफ बारे में कुछ न बताएं, सिर्फ आपका परिचय इसमें शामिल करें , अपनी एजुकेशन के बारे में और वर्क हिस्ट्री को ही शामिल करें। पुराने से लेकर नए तक का बायो-डेटा के बारे में चर्चा करें या फिर कोशिश करें की वही बातें करें जो खासकर उसी जॉब के सम्बन्ध में जरूरी लगे।
- Why are you seeking a new job? Response - यह एक अच्छा तरीका है यह जानने का की आप पिछली जॉब क्यों छोड़ रहें हैं , या नयी नौकरी क्यों करना चाहते हैं , ईमानदारी से इस सवाल का जबाब दें ,कहें की मैं आगे भविष्य में और चैलेंजिंग जॉब करना चाहता हूँ या फिर नए क्षेत्र में कोशिश करना चाहता हूँ , और जो भी आप पर हो उसे आपने अनुसार कहें।
- What do you know about this company/organization? Response - इस सवाल का जबाब देने के लिए आपको पहले से ही उस कंपनी के बारे में रिसर्च करना जरूरी है। कंपनी के काम करने के तरीके को जाने , कंपनी क्या करती है यह जाने ,किस क्षेत्र में कंपनी अपना पैसा निवेश करती है , फ्यूचर में कंपनी का क्या लक्ष्य है। वर्तमान में कंपनी क्या कर रही है उन्हें जानकार अच्छा लगेगा अगर आप उनकी वर्तमान में चल रहे काम के बारे में बात करें।
- What experience do you have in this field pertaining to this position? Response - इस सवाल का जबाब देने के लिए अपने पहले किये हुए काम और किस पोजीशन पर कार्य किया था उसे मिलाकर, वर्तमान में ले रहे जॉब से Relate करें और अपनी उपयोगिता साबित करें। अगर applying Position अपने Past की पोजीशन से मिल नहीं रही है उन्हें बताएं की किस तरह आप उनके द्वारा जा रहे पद पर अपने को काबिल साबित करेंगे। आगे का अपना प्लान बताएं।
- Why do you want to work at this company/organization? Response - आप इस कंपनी के बारे में पहले से ही जानते हैं जैसा की आप कंपनी के बारे में पहले ही रिसर्च कर चुके हैं ,उन्हें बताएं की आप उनकी कंपनी में काम करने के लिए कितने इक्छुक हैं , आप कैसे उनकी कंपनी का मिशन पूरा करने में सहायता कर सकते हैं। अपने लक्ष्य को भी शामिल करके ,कंपनी के लक्ष्य से जोड़कर उन्हें विस्तार पूर्वक समझाएं।
- Have you done anything to further your skills and/or experiences? Response - इस सवाल से वो यह जानना चाहते हैं की आप जॉब के अलावा किन-किन क्षेत्र में रूचि रखते हैं जैसे की कोई नयी भाषा सिखने में या किसी नए सॉफ्टवेयर आदि के बारे में जानकारी रखने में इत्यादि।
- What is your greatest strength? Response - इस सवाल के बहुत सारे पॉजिटिव जबाब हो सकते हैं , बहुत ज्यादा बताने की कोशिश न करें सिर्फ कुछ 5-7 पॉइन्ट पर फोकस करके उन्हें ही विस्तारपूर्वक बताएं , जिस पद पर आप काम करने जा रहे हैं उसी से सम्बंधित पॉजिटिव पॉइंट बताएं, क्या आप एक अच्छे टीम-वर्कर हैं ? उन्हें जिस प्रकार चाहत हो उन विशेषताओं को बताने की कोशिश करें। और कुछ अपने फेवरेट बताएं जैसे की मै result-Oriented हूँ आदि।
- What is your biggest weakness? Response - यह एक बहुत ही 'Tricky' सवाल है इससे इंटरव्यू लेने वाला व्यक्ति आपको पॉजिटिव से सीधा नेगेटिव की और ले जाने का प्रयत्न कर रहा है, लेकिन इनका जबाब भी बड़ी सहजता से कहें ,जिस पद पर आप अप्लाई कर रहें हैं उससे अलग हटकर सम्बंधित नकारात्मक पहलु गिनायें जो ज्यादा उस post से सम्बंधित न हों। जैसे पब्लिक रिलेशन की जॉब के लिए अप्लाई किया है कहें की मेरी मैथ्स अच्छी नहीं है।
- Are you a team player? Response- हाँ , इस सवाल जबाब हमेशा हाँ में दें, कभी 'न' न कहें और उन्हें समझाएं भी आप क्यों एक टीम-प्लेयर हैं।
- If a co-worker were here, what would he/she say about you? Response - इसका जबाब अपने अनुसार दे ,आपको क्या लगता है या पहले कभी आपको जिस भी तरह का 'Compliment' मिला हो।
- Why do you think we should hire you? Response- यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण सवाल है इसका जबाब कभी भी संक्षिप्त में न दें , बहुत सारे कारण गिनाने की कोशिश करें। बतायें की कैसे आपके ideas और skills उनकी कंपनी को सीधे तौर पर फायदा पहुंचा सकती है।
- Tell me about a time you made a suggestion that was implemented? Response - यहाँ आपको real और सही सलाह देने की जरुरत है जो उन्हें सकारात्मक रिजल्ट दिला सकें।
- How do you cope with pressure or stress on the job? Response- कहें की मैं दबाब और तनाव के समय भी सहजता से अच्छा काम करता हूँ।
- Have you ever had issues with any previous employers? Response - इससे वह जानना चाहते हैं की आप पुराने किसी व्यक्ति के बारे में बुरा तो नहीं कहना चाहते। इसका जबाब हमेशा 'न' में दें।
- In terms of salary, what are you looking for? Response- यह सवाल work -environment पर डिपेंड करता है जहाँ आप काम करना चाहते हैं। आपको एक औसत सैलरी तक की पेशकश करनी चाहिए।
- How would you compensate for your lack of experience? Or Do you feel that you are over-qualified for this position? Response - इस सवाल का जबाब देने के लिए अपने ज्यादा से ज्यादा अनुभव और आत्मविश्वास के साथ जबाब दें। आपने आपको उस जॉब के लिए बेस्ट बताने की कोशिश करें।
- How would you know if you were successful at your job? Response - अपने द्वारा सेट किये गए लक्ष्य के बारे में बतायें।
- Are you willing to put the needs of the company/organization before your own personal needs? Response - जबाब ' हाँ ' में दें।
- What kind of person do you dislike working with? Response - कहें की मैं सभी प्रकार के लोगों के साथ घुल-मिलकर काम कर सकता हूँ।
- If hired, how long would you expect to work for us? Response- कहें की जब तक मैं वर्कर्स और दूसरे कंपनी मेंबर्स अच्छा फील होऊं। टाइम-लिमिट जब तक न बतायें तब तक की आप सही में वो जॉब छोड़ना न चाहते हों।
- What motivates you to do a good job? Response - कहें की मैं अपने आप मैं और गुणवत्ता लाना चाहता हूँ , पैसे की कभी न कहें।
- Tell me about a professional disappointment. Response - अपनी Real Situation के बारे में बतायें।
- Have you ever learned from a mistake you made on the job? Response - बतायें की किस तरह की गलती से आपने क्या सीखा और उस गलती ने आपके व्यवहार पर या आपकी जिंदगी पर क्या असर डाला।
- Tell me about the most fun you've had on a job.
- What is your dream job?
- How would you describe your work ethic?
- Do you know anyone who works for this company?
- Are you comfortable with travel? How much?
- Would you be willing to work overtime? night & weekends?
- Do you have any questions for me?
और सभी सवालों के जबाब अपने अनुसार देने कोशिश करें - Good Luck
No comments:
Post a Comment