Wednesday, 22 January 2014

Top Five Dams In India

 भारत में बाँध और जलश्रेयों के बनने का एक बड़ा इतिहास रहा है , भारत के लोगों को विशेषकर किसानो को पानी पहुँचाने में  बाँध और तालाबों का एक बहुत ही बड़ा योगदान है।  पानी की पूर्ति के साथ साथ ही यह सब बाँध पॉवर सप्लाई और बिजली बनाने के लिए भी बहुत आवश्यक हैं , हम यहाँ पर साइज़ और पानी के वॉल्यूम के अनुसार टॉप 5 बांधों की  सूची - फ़ोटो सहित कर रहे हैं।

१. टेहरी बाँध - यह बाँध उत्तराखंड में  भागीरथी नदी पर पत्थर और चट्टानों के उपयोग से बनाया हुआ एक बृहत डेम है , जिसकी हाइट 260  मीटर एवं  लम्बाई 575  मीटर है।


Tehri dam
Tehri Dam

tehri dam uttrakhand
Tehri dam uttrakhand 

२. भांखड़ा नंगल डेम - यह बाँध पंजाब और हिमाचल प्रदेश की  सरहद पर सतलुज नदी पर स्थित है।  यह एशिया का दूसरा सबसे ऊँचा ( टेहरी डेम के बाद ) डेम है, जिसकी ऊंचाई लगभग 226  मीटर एवं लम्बाई 520  मीटर है।  इसका जलाशय जो ' गोविन्द सागर ' के नाम से भी जाना जाता है जो इतना पानी अपने में समाता है जिससे  पूरे चंडीगढ़ में आसानी से पानी चला जाए।
bhankhda nangal dam
bhankhda nangal dam

3.  हीराकुंड डेम - यह बाँध भारत के ओडिसा राज्य में ' महानदी ' पर स्थित है , जिसकी ऊंचाई 61 मीटर एवं लम्बाई 26 मीटर है , इस डेम का निर्माण भारत में  1957 में  हुआ था। यह भारत का पहला बहु-उदेशीय परियोजना शुरू कि गयी थी आज़ादी के बाद
Heerakund dam
Heerakund dam 

4 .  नागार्जुन सागर डेम - यह बाँध आंध्र प्रदेश के नागार्जुन जिले में  हुआ है जो की दुनिया का सबसे बड़ा राजगिरि डेम है जो कृष्णा नदी पर बना हुआ है जिसकी ऊंचाई 124 मीटर और लम्बाई 1450 मीटर है जिसमे कुल 26 गेट हैं। यह भी एक बहु-उद्ेशीय  परियोजना के अंतर्गत बनाया गया है जो सिंचाई और बिजली बनाने में  अति उपयोगी सिद्ध  हो रहा है।
Nagarjuna sagar dam
Nagarjuna sagar dam

5. सरदार सरोवर बाँध - यह बाँध गुजरात के नवागाम के पास नर्मदा नदी पर ' नर्मदा वैली परियोजना ' के अंतर्गत बनाया गया है , यह प्रोजेक्ट खेतों कि सिंचाई और हाइड्रो इलेक्ट्रिक पॉवर का उत्पादन करने का सबसे बड़ा बहु-उद्ेशीय  परियोजना है , इस बाँध कि ऊंचाई 163 मीटर तथा लम्बाई 1210 मीटर है यह भारत के विवादस्पद परियोजनाओं में से एक है , जिसे पहले विश्व बैंक ने फंडेड किया था लेकिन बाद में  अपने हाथ खींच लिए।
Sardar sarovar dam
Sardar sarovar dam

No comments:

Post a Comment